बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमाार
भाजपा सरकार ने व्यापारियों पर जबरदस्ती जीएसटी टैक्स थोप कर उन्हें आर्थिक रुप से बर्बाद करने का काम किया है जिसका बदला व्यापारी आने वाले दिनों में केंद्र व हरियाणा विधानसभा के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करके लेंगे। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने बहादुरगढ़ की ऑटो मार्केट में व्यापारियों को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के भिवानी में 29 अक्टूबर को आयोजित प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का न्योता देते हुए कही। कर्मबीर राठी ने ऑटो मार्केट में व्यापारियों को बताया कि 29 सितंबर को भिवानी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन चौधरी ओमप्रकाश चौटाला वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा व्यापारियों पर अनावश्यक रुप से लादे गए जीएसटी में टैक्स सिस्टम के बारे में प्रदेश भर के व्यापारियों से रूबरू होकर उनसे विचार विमर्श करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बनने पर व्यापारियों के प्रति सहयोग और और प्रदेश में व्यापार को बढ़ाने व्यापारियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस अवसर पर सोनू जिंदल, रिंकू सलूजा, महावीर गोयल, रविंद्र गुप्ता, मुकेश मदान, संजय बंसल, ब्रह्मदत्त शर्मा ,राजेश जिंदल, राकेश गोयल, दिनेश भगवती ट्रेडर्स ,मनोज शर्मा, सोनू गुप्ता, ज्ञांसू मलिक सहित अनेक व्यापारी व दुकानदार मौजूद रहे। इस अवसर पर इनेलो जिला अध्यक्ष कर्मबीर राठी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल बंसल, नंदकिशोर कंकड, नरदेव दहिया, संजीव मलिक, रितेश छिकारा आदि साथ रहे।
