बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सेक्टर-11 (मेला ग्राउंड) में कांग्रेस शासनकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 16 करोड़ 10 लाख की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस खेल परिसर की आधारशिला रखी थी। लेकिन अब भाजपा सरकार के 3 साल बीत जाने के बाद
भी इस खेल स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। बल्कि सरकार ने इस स्टेडियम में प्रस्तावित लॉन टेनिस कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, बॉस्केट बॉल कोर्ट, खो-खो ग्राउंड व कबड्डी का निर्माण तक रद कर दिया है। जिससे खिलाडिय़ों व प्रशंसकों में निराशा है। यह कहना है नगर पार्षद नीना राठी, सीमा राठी, गुरदेव राठी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल राठी व पूर्व पार्षद वजीर राठी का।
सरकार की अनदेखी के चलते लंबे समय से बदहाल पड़े डॉ. भीमराव अंबेडकर हुडा स्टेडियम का दौरा करने के बाद मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि तत्कालीन सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा ने बादली रोड पर लगभग 11 एकड़ भूमि पर गत 2 फरवरी 2013 को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनाने के लिए आधारशिला रखी थी, ताकि शहरी व ग्रामीण आंचल की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अच्छे अवसर मिल सके। उनके कार्यकाल में ही इस स्टेडियम के काम ने रफ्तार भी पकड़ी थी, लेकिन उसके सरकार बदल गई और भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इसके काम में ब्रेक लगा दिए। न तो स्थानीय विधायक ने इस तरफ कोई ध्यान दिया और न
ही अधिकारियों ने। जिसके चलते यह स्टेडियम बदहाल पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस पर अब तक साढ़े 9 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। फिलहाल स्टेडियम में पार्किंग व सडक़ें 235 लाख रुपए में तैयार हुई हैं। करीब साढ़े 50 लाख रुपए में मेला ग्राउंड की चारदीवारी की गई है। एथलेटिक्स ट्रेक, हैंडबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच व बाउंड्री वॉल पर अब तक साढ़े 327 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसके अलावा एथलेटिक्स पैवेलियन पर अब तक करीब 380 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। दुख की बात यह है कि भाजपा सरकार ने स्टेडियम में प्रस्तावित लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबाल कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, खो-खो ग्राउंड व कबड्डी कोर्ट का निर्माण रद कर दिया।
कांग्रेसी पार्षदों व नेताओं के अनुसार स्टेडियम का काम काफी धीमी गति से होने तथा इन खेलों के कोर्ट रद हो जाने से युवा खेल प्रतिभाओं व प्र्रशंसकों में भी निराशा है। नीना राठी, सीमा राठी, गुरदेव राठी, सतपाल राठी व वजीर राठी ने इन सभी रद की गई खेल सुविधाओं को भी स्टेडियम में जल्द उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में चौधरी भूपेंद्र हुड्डा के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के साथ बहादुरगढ़ में जो विकास की रफ्तार थी, उस पर ब्रेक लगाते हुए वर्तमान भाजपा सरकार ने हर वर्ग को परेशान किया है। सरकार ने इस भव्य स्टेडियम के निर्माण में बस इतना योगदान दिया कि सी.एम. मनोहर लाल ने 24 जुलाई 2016 को बहादुरगढ़ में हुई रैली के दौरान इसका नामकरण किया था। कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ महासचिव सतपाल राठी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने खेल नीति के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए काफी स्टेडियम व उनमें सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया था। लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है न तो स्टेडियमों की सुध ली जा रही और न ही खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही। बल्कि जो सुविधाएं प्रस्तावित थी उनको भी रद कर खिलाडिय़ों के मनोबल को तोडऩे का कार्य किया जा रहा है। मेला ग्राउंड के पास जिस स्टेडिमयम की आधारशिला हुड्डा शासनकाल में रखी गई थी उसका शहरी व ग्रामीण आंचल के खिलाडिय़ों को खूब फायदा पहुंचता लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते न तो स्टेडियम तय समय में बनकर तैयार हो रहे है और न ही यहां सुविधाएं मिल पा रही। बल्कि देखरेख के अभाव में स्टेडियम उजाड़ से हो रहे हैं। साफ-सफाई तक उनमें नहीं की जा रही। सरकार विकास कराने की बजाय जनसुविधाओं के काम में रोड़ा अटकाने में लगी है। राठी ने कहा कि स्टेडियम में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिसने इसकी आधारशिला रखी थी उसका पट तक नहीं लगाया गया है।
