बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पेयजल की कीमतों मेेंं की गई बढ़ोतरी को लेकर सेक्टर-2,6 व 7 के निवासियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बढ़ी दरों को वापिस लेने की मांग की है। ज्ञापन में सेक्टर निवासियों ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा राज्य के सभी सेक्टरों के लिए पानी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। प्राधिकरण द्वारा पानी की दरों में 5 गुणा बढ़ोतरी की गई है। सीवर की दरे पानी के बिल का 25 प्रतिशत निर्धारित की गई हैं। पानी के बिल की कुल राशि बढऩे के साथ-साथ सीवर का बिल अपने आप बढ़ता रहेंगा। ज्ञापन में सेक्टरवासियों ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एक सरकारी उपक्रम है। इसलिए ये मनमानी दरे सरकार की पूर्व अनुमति से ही निर्धारित की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि समस्त सेक्टरवासी हैरान हैं कि जनमत से बनी एक कल्याणकारी सरकार एक असहनीय, भेदभावपूर्ण और जनविरोधी निर्णय कैसे ले सकती है। आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार को बढ़ाई हुई कीमतों को तुरंत वापिस लेना चाहिए। सेक्टरवासियों ने पानी की दरों में बढ़ोतरी को सरकार का तानाशाही फरमान बताया।
