बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
कन्या गुरुकुल लोवा कलां में छात्राओं के लिए निर्माणाधीन छात्रावास के लिए आर्य समाज बहादुरगढ़ की केंद्रीय सभा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सभा के प्रचार मंत्री आर्य हरिओम दलाल ने बताया कि छात्राओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभा से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने 3 लाख रुपए की राशि एकत्रित करके दान स्वरूप गुरुकुल को भेंट की है। इस अवसर पर आर्य समाज सेक्टर-2,6,7 व प्रेम नगर के प्रधान ब्रह्मजीत आर्य, केन्द्रीय सभा के प्रधान कर्नल राजेंद्र सहरावत, मा.सतपाल दहिया, मा.रामचंद्र रूहिल, बिजेंद्र खोखर,जयपाल दहीया, सतबीर राठी, सुकर्मपाल सांगवान भी उपस्थित रहे। आर्य हरिओम दलाल ने बताया कि आर्य समाजियों ने गुरूकुल की प्रबंधन समिति को आश्वासन दिया कि भविष्य में उन्हें सहयोग करते रहेगें।
