बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के वार्ड एक में दीपावली के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद संदीप कुमार ने आंगनबाडी कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। वार्ड पार्षद ने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना ना केवल हमरा कर्तव्य है बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रख कर हम आने वाली पीढिय़ों के स्वास्थ्य की रक्षा भी कर सकेंगे। इस अवसर पर सरोज, मिनाक्षी, पूमन, सुदेश, निर्मला, दमयंती, जसरानी, अनिल, ज्योति, लक्ष्य, स्नेहा, हितेश व विनीता आदि भी मौजूद रहे।
