बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ ऑटो मोबाईल एसोसिएशन ने शुक्रवार को दूसरा विश्वकर्मा दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सबसे पहले विधिवत रूप से हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में विधायक नरेश कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि, कई पार्षद व पार्षद प्रतिनिधियों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। हवन यज्ञ के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि ऑटो मार्केट की फाइल मुख्यमंत्री के पास है व जल्द ही शहर की ऑटो मार्किट की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान रोहताश डागर ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने का काम करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों में सभी पार्टियों, सभी धर्मों के लोग मिलते हैं व सभी मिलकर प्रसाद ग्रहण करते हैं, जिससे समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है।
