बहादुरगढ आज तक, विनोद कुमार
विकास कार्यों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अधिकारियों को बार-बार चेतावनी दी गई और ठेकेदारों को भी कहा गया कि गुणवत्ता पूर्वक कार्य करें। हम सभी जागरूक नागरिकों को बहादुरगढ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना अहम योगदान देने की जरूरत है। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ शहर में सफाई सुचारू रूप से न होने पर गणेशा इंटरप्राईजिज कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया है। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि प्रतिदिन प्रधान, मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमें रोड़, वार्डो, सेक्टरों, पुराना औधोगिक क्षेत्र व एम. आई. ई. पार्ट ए व बी में जगह-जगह कूड़े की ढेरियां व मिट्टी पाई गई है। कई बार सख्त नाराजगी जताई गई और मौखिक रूप से बार-बार कहा भी गया लेकिन सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नही किया गया। इसीलिए नगर परिषद बहादुरगढ द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था सही तरह से न होने पर कम्पनी पर 3 लाख 3 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। सरोज रमेश राठी ने कहा कि कंपनी पर जुर्माना लगाकर व मीटिंग करके बार बार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है लेकिन कंपनी द्वारा कोई सुधार नही किया जा रहा हैं। एम आई पार्ट ए, बी तथा सेक्टर 9 में सफाई में बार बार कहने उपरांत भी कोई सुधार नही किया जा रहा है यह कंपनी द्वारा एक गम्भीर चूक है और सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त होनी चाहिए।