बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
एचएल सिटी स्थित जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन जून ने दुबई में हुई दूसरी एपैक्स स्वीमिंग कम्पिटिटिव प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। एपैक्स स्वीमिंग प्रतियोगिता 21 और 22 मई को दुबई के हमदान स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में आयोजित की गई थी। आर्यन जून ने 28.85 सैकन्डस के साथ 50 मीटर फ्री स्टाईल में गोल्ड मैडल हासिल किया। वहीं 100 मीटर फ्री स्टाईल का गोल्ड मैडल एक मिनट 6 सैकन्ड और 44 माईक्रो सैकन्डस के साथ जीता है। आर्यन जून ने 50 मीटर बैक स्ट्रॉक 35.63 और 100 मीटर बैक स्ट्रॉक में 1.16.84 सैकन्डस के साथ गोल्ड मैडल हासिल किया है। 50 मीटर बटरफ्लाई में भी 31.85 सैकन्डस के साथ गोल्ड मैडल हासिल किया है। आर्यन जून की उपलब्धि पर स्वीमिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के सहसचिव अनिल खत्री ने भी खुशी जताई है। अनिल खत्री ने उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है। जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल की निदेशिका शैलजा जून ने भी अपने स्कूल के छात्र की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है । शैलजा जून ने कहा कि जी डी गोयनका स्कूल शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को कुशल बनाने का काम करता है।
फोटो कैप्शनः- दुबई में सम्पन्न हुई दूसरी एपैक्स स्वीमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता आर्यन जून