बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
श्री सति भाई सांई दास सेवा दल बहादुरगढ़ की ओर से दिल्ली रोड स्थित माहेश्वरी भवन में 17वां वार्षिक आध्यात्मिक सत्संग, रक्तदान शिविर, श्री सुंदरकांड का पाठ एवं विशाल अमृतमय भंडारे का आयोजन रविवार को किया गया। यह परम पूज्य गोलोकवासी श्री 108 महंत भाई सतीश दास जी महाराज के चरणों में समर्पित रहा। यह कार्यक्रम परम पूज्य महंत श्री 108 भाई राम सुखदास जी महाराज (गद्दीनशीन टिकाणा श्री सति भाई सांई दास कलानौर) रोहतक के पावन सान्निध्य एवं अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में काफी संख्या लोगों ने भाग लिया। वहीं रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान करते हुए पुण्य भी कमाया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर समाजसेवी शेखर यादव ने शिरकत की। उनका यहां पहुंचने पर आयोजनकर्ताओं में शामिल जगदीश एलावाधी, सन्नी गंभीर, सतपाल मलिक समेत कई अन्य ने पहुंचने पर स्वागत किया। समाजसेवी शेखर यादव ने महंत श्री 108 भाई राम सुखदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और उनका सम्मान भी किया। वहीं श्री महंत राम सुखदास महाराज ने भी उनको माला पहनाकर, पटका व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री 108 भाई राम सुखदास जी महाराज ने प्रवचन भी सुनायें। इस मौके पर समाजसेवी शेखर यादव ने कहा कि हमें धार्मिक आयोजनों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे जहां परोपकार की भावना जागृत होती है वहीं आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है।
–फोटो कैप्शन : माहेश्वरी भवन में हुए कार्यक्रम में परम पूज्य महंत श्री 108 भाई राम सुखदास जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए समाजसेवी शेखर यादव।