बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हिंदू धर्म में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है । पानी का न केवल इंसानों अपितु जीवो के लिए भी बहुत महत्व है। इस समय पारा 45 डिग्री से ऊपर है। इंसान तो किसी तरह अपनी पानी की जरूरत को पूरा कर लेते है, पर सड़को पर रहने वाले बेसहारा गौवंश, जीव और पक्षी पानी के लिए दर दर भटकते रहते है।
गार्डियन ऑफ एंजेल्स ट्रस्ट बहादुरगढ़ की एक ऐसी संस्था है जो बेसहारा गौवंश, जीवो और पक्षियों के उपचार का कार्य करती है। संस्था के प्रधान श्री हरि किशन मंगले ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके पास जो जीवो के बीमार होने की शिकायते आई उसमे से ज्यादातर पानी के कमी के कारण बीमार हुए थे।
ज्यादा से ज्यादा गौवंश, जीवो और पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए संस्था ने सराय मोड़ की खोर के पास, अंबेडकर स्टेडियम के पास, किला मोहल्ला, पटेल नगर की खोर, लाइन पार, सेक्टर 2, नया गांव बस स्टैंड आदि जगहों पर 400 लीटर की सीमेंट की टंकी रखवाई जिससे वहां आस पास रहने वाले गौवंश, जीवो और अन्य पक्षियों को पानी मिल सके। इन टंकियों में पानी की व्यवस्था वहा पर रहने वाले जीव प्रेमियों द्वारा की जा रही है।
संस्था के प्रधान हरी किशन मंगले ने लोगो से अपील की है की वो अपने घर के पास इन बेजुबान जीवो के लिए पानी की व्यवस्था करे, ताकि कोई भी जीव प्यासा ना मरे। अगर इस कार्य के लिए किसी जीव प्रेमी को मदद की आवश्यकता हो तो वो संस्था से संपर्क कर सकता है।