बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पावर स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शहर के वार्ड नंबर- 31निवासी साहिल ने एक स्वर्ण पदक व एक रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया गया है। विजेता खिलाड़ी का कबीर बस्ती में पहुंचने पर मशहूर गायिका व वार्ड नंबर-31 से पार्षद पद की भावी उम्म्ममीदवार राजबाला व पूर्व पार्षद बाला देवी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया।
गायिका राजबाला ने विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। गायिका राजबाला ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का अंग बनाए। आज साहिल ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, वहीं पूरे क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने का काम किया है। साहिल की इस उपलब्धि पर पूरे वार्ड को गर्व है। आज साहिल अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बना है। साहिल ने बताया कि वह किला मोहल्ला स्थित एक जिम में कोच शिवा की देखरेख में प्रैक्टिस करता है। साहिल ने बताया कि उसने ब्रेस प्रेस प्रतियोगिता में रजत व वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता है। इस मौके पर सुरेश कुमार, कृष्ण, रमेश सुखीजा, जयभगवान, दयाकिशन, नफे सिंह, राजेंद्र डावला, मिंटू, राजेश कुमार, कर्ण सिंह,सुजीत, इंद्रपाल, चतरे सहित समस्त वार्डवासियों ने साहिल को जीत के लिए
बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।