बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ,संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बहादुरगढ़ इकाई ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल नामित एक ज्ञापन पत्र विधायक राजेंद्र सिंह जून को दिया। शनिवार को सेक्टर 2 कार्यालय पर विधायक राजेंद्र सिंह जून के सचिव सुरेंद्र छिल्लर को इकाई के पदाधिकारियों ने ज्ञापन पत्र सौंपा। सचिव ने ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधिमंडल की विधायक राजेंद्र सिंह जून से फोन पर बात करवाई। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की बहादुरगढ़ इकाई के प्रधान एवं राज्य संगठनकर्ता राजपाल ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को जानकारी देते हुए बताया कि नगर नगरपालिका कर्मचारी संघ इससे पहले भी प्रदेश सरकार को कर्मचारियों की मांगों के बारे में कई बार अवगत करा चुका है । मगर हर बार सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिला है धरातल पर सरकार ने कर्मचारियों की कोई भी मांग पूरी नहीं की है। राजपाल ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को मांगो के बारे में बताया कि कोरोना से मृत्यु होने पर कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देना व परिवार के सदस्यों को नौकरी देने , 5000 प्रति माह जोखिम भत्ता देने, ठेका प्रथा समाप्त करने ,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ईएसआई व पीएफ का लाभ देने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को रद्द करने,अग्निशमन विभाग को पुनः शहरी स्थानीय निकाय में शामिल करने, 25 अप्रैल 2020 व अगस्त 2020 के सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने सहित कर्मचारियों की कई मांगे हैं जिन्हें सरकार पूरा करने की बजाय टालमटोल कर रही है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने समस्याएं सुनने के उपरांत ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल मार्गदर्शन में विधानसभा में उठाकर नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की सभी मांगों को कर्मचारियों के हित में पुरजोर से उठाने व उन्हें पूरा करने की मांग खट्टर सरकार से करेंगे। विधायक ने कहा कि संघ ने जो मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन सौंपा है । मैं उस ज्ञापन पत्र को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देकर ज्ञापन पत्र में लिखी गई सभी मांगों को पूरा करने की पुरजोर मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी करूंगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पूर्ण रूप से कर्मचारी व आमजन विरोधी सरकार हैं। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वह हमेशा से कर्मचारियों के साथ थे, साथ हैं और भविष्य में भी उनके हर संघर्ष में कर्मचारियों के साथ खड़े रहेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के इकाई प्रधान एवं राज्य संगठनकर्ता राजपाल, जिला प्रधान राजेंद्र तुषामड़, इकाई कैशियर सन्दीप , इकाई ऑडिटर राजेश, जिला ऑडिटर संदीप टांक, राजेश इकाई सदस्य, इकाई वरिष्ठ उपप्रधान लीलाराम आदि शामिल रहे।
फोटो केप्शन :- ज्ञापन पत्र कांग्रेस विधायक राजेंद्र जून के सचिव सुरेंद्र छिल्लर को सौंपते बहादुरगढ़ ईकाई के पदाधिकारी।