बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में रविवार को भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के दिशा-निर्देशन में समस्त स्टाफ के सहयोग से किया गया। इस आयोजन में वर्ष 2018 से वर्ष 2021 तक की लगभग 100 उत्तीर्ण छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक नृत्य व गान की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मिलन एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव सांगवान को आमंत्रित किया गया। कॉलेज में पहुंचने पर मुख्य अतिथि संजीव सांगवान को फूलों के बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संजीव सांगवान ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए के लिए उनका मार्गदर्शन किया और छात्राओं को प्लेसमेंट देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर बीए की पूजा लोचब, बीएससी की हिमांशी और बीकॉम की शशि ने मंच पर अपने महिला महाविद्यालय में व्यतीत किए गए अपने शिक्षार्थी जीवन तथा वर्तमान समय के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव सांगवान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सीमा धनखड़ ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रेणुका मलिक सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी।




