बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
राष्ट्रीय कवि संगम की दिल्ली इकाई के संरक्षक रसिक गुप्ता के जन्मदिवस पर आदर्श नगर में पंचम इंद्रप्रस्थ कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल व दिल्ली-हरियाणा प्रभारी मनमोहन गुप्ता के सानिध्य में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता रोशन कंसल ने तथा मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि राजेश चेतन ने किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से संबद्ध दस कलमवीरों को दस व्यवसायिक घरानों के सौजन्य से अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले कवियों में बहादुरगढ़ के कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी सहित बलजीत कौर तन्हा (ग्वालियर) मनीष मधुकर (पटना) भुवनेश सिंघल (गौतम बुद्ध नगर) नवीन कुमार (कलकत्ता) राहुल जैन (ग्रेटर नौएडा) रजनी अवनी, विनोद पाल, हेमंत अग्रवाल,प्रीति त्रिपाठी (दिल्ली) शामिल रहे।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल के प्रेरक उद्बोधन व युवा कवयित्री कल्पना शुक्ला की सरस्वती वंदना से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी कवियों, कवयित्रियों का विस्तृत परिचय देने के साथ उन्हें काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मनीष मधुकर, बलजीत कौर व इब्राहिम अल्वी सहित कई वक्ताओं ने काव्य रसिक गुप्ता जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के अलावा उन्हें जुड़े अनेक रोचक संस्मरण भी सुनाए।रात नौ बजे के बाद संपन्न हुए इस भव्य काव्योत्सव में दिल्ली के दर्जनों कवियों ने श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।