बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के देवीलाल पार्क में रविवार को गौधन सेवा समिति ने प्रधान रमेश राठी की अगुवाई में पक्षियों के लिए पानी के सकोरे वितरित किए। ये पानी के सकोरे योग शिक्षक हरीश अरोड़ा जी की योग कक्षा में वितरित किए गए। देवीलाल पार्क में चल रही योग कक्षा में पहुंचने पर योग शिक्षक हरीश अरोड़ा ने गौधन सेवा समिति सदस्यों का पटके पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गौधन सेवा समिति अध्यक्ष रमेश राठी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए हम सभी को अपने आसपास पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। राठी बताया कि गर्मी में पशु-पक्षी खाने के बिना कुछ दिन जीवित रह सकते हैं। लेकिन पानी के बिना एक दिन भी जिंदा रहना कठिन है। राठी ने बताया कि पक्षियों के लिए पानी के सकोरे सुरक्षित व ऊंचे स्थान पर रखें। जबकि पशुओं के लिए जमीन पर किसी पानी की टंकी या सीमेंट के बड़े सकोरों में पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। पानी के सकोरों को प्रतिदिन धोना चाहिए व दिन में दो बार पानी डालना चाहिए। पानी के सकोरों को किसी छायादार स्थान पर रखना चाहिए ताकि पानी दिनभर ठंडा रहे। योग शिक्षक हरीश अरोड़ा ने कहा कि जीव सेवा ईश्वरीय सेवा है। जीव सेवा करने से जहां जीवों को लाभ मिलता है, वहीं जीवसेवा से स्वयं को आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है। हरीश अरोड़ा ने जीवसेवा के लिए नई पहल करने पर गौधन सेवा समिति का आभार जताया। इस अवसर पर गौधन सेवा समिति प्रधान रमेश राठी, जीवप्रेमी विनोद, योग शिक्षक हरीश अरोड़ा, उषा अरोड़ा, जगदीश बंगाली, चेतराम वर्मा, पंकज, अरुण, गुलाब, पवन, घनश्याम बजाज, गोपाल बजाज, अरुण, प्रवीण आदि उपस्थित रहे |