बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ की रैड क्रॉस व रैड रिबन क्लब के तत्वावधान में एच.आई.वी./एड्स विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजवंती शर्मा ने कहा कि रेड रिबन क्लब के अन्तर्गत महाविद्यालय में एच.आई.वी./एड्स से संबंधित कार्यक्रम होते रहते हैं। जिसमें एच.आई.वी./एड्स से सुरक्षा व बचाव की जानकारी छात्राओं को दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि एच.आई.वी./एड्स पीड़ित व्यक्ति को हमें हीन भावना से नहीं देखना चाहिए बल्कि अन्य बीमार व्यक्तियों की तरह सहानुभूति पूर्ण दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यह एक ऐसी बीमारी है जो छूने से, हाथ मिलाने से, गले लगाने से व आपसी मेलजोल से नहीं फैलती है।
सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के एच.आई.वी./एड्स विभाग से ममता व शशि मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रही। उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान एड्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि असुरक्षित यौन संबंध से, एचआईवी पॉजिटिव मां से उसके बच्चे को, एचआईवी संक्रमित रक्त उत्पाद चढ़ाने से, व बिना उबले संक्रमित सुई या पहले से इस्तेमाल की गई सुई के प्रयोग से एच.आई.वी./एड्स लग सकता है।
रैड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. शालू शर्मा ने बताया कि व्याख्यान का लाभ महाविद्यालय की 50 से ज्यादा छात्राओं ने उठाया। उन्होंने कहा कि एच.आई.वी./एड्स एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ रहना या उठने बैठने से नहीं फैलता है। एड्स की सही और पूरी जानकारी के द्वारा ही एड्स से बचाव है। 1097 टोल फ्री नंबर का प्रयोग करके एच.आई.वी./एड्स की विस्तारपूर्वक जानकारी भी ली जा सकती है।