बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राजरानी ने हरियाणा स्टेट कराटे प्रतियोगिता अंडर वेट 68 में सिल्वर मेडल हासिल किया। यह प्रतियोगिता 26 ,27 मार्च 2022 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी।। 11 व 12 अप्रैल 2022 को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा इंटर कॉलेज चैंपियनशिप क्वान की (Qwan ki do) प्रतियोगिता में महाविद्यालय की इसी छात्रा ने अंडर वेट 67 में ब्रोंज मेडल हासिल करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया । फाइनल ईयर की छात्रा कुमारी प्रियंका ने भी अंडरवेट 45 में इसी प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने छात्राओं को जीत पर
बधाई दी व आशीर्वाद दिया कि भविष्य में भी छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर अपना व महाविद्यालय का नाम रोशन करे। खेलकूद विभाग इंचार्ज डॉ. सुनीता छिल्लर ने छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया व जीत की
बधाई दी।