बहादुरगढ़ आज तक/झज्जर, विनोद कुमार
सिचांई विश्राम गृह रोहतक में दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत नें हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट करते हुए जो हरियाणा सरकार द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंकों के अतिदेय ऋणियों के लिए एकमुश्त ऋण भुंगतान योजना लागू की गई है जिसके अंतर्गत अतिदेय ऋणी सदस्य केवल 6 प्रतिशत ब्याज दर के साथ अपना ऋण भुगतान कर सकते है। जिससे किसी कारणवश केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा लिए गए ऋण की समय पर अदायगी न कर पाने के कारण उनका ऋण अतिदेय हो गया था उनको हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इस योजना को लागू करने के लिए दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। इसके साथ-साथ केन्द्रीय सहकारी बैंकों के अतिदेय ऋणियों से अपील की कि इस योजना को सुनहरा अवसर जानते हुए अपने-अपने ऋण को चुकाना सुनिश्चित करें एवं बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों से आवाह्न किया कि इस योजना का लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलें इसलिए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से अतिदेय ऋणियों को समझाकर उनसे ऋण की अदायगी करने की अपील करें ताकि बैंक और ऋणियों दोनों का इस योजना का फायदा हो सकें। चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार अब सरकाऱ की जनहित व जन-कल्याणकारी नीतियों को सभी वर्गाे तक पहुंचाने के लिए बैंक का स्टॉफ व निदेशक मण्डल 24 घन्टे सेवारत रहते हैं और सभी मूलभूत बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे है। भविष्य में भी इसी प्रकार वे मेहनत और लग्न के साथ जनहित के कार्य में लगीं रहेंगीं।