बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारत विकास परिषद बहादुरगढ शाखा की ओर से हिन्दू नव वर्ष संवत 2079 के उपलक्ष्य में लाईन पार स्थित शक्ति विद्या मन्दिर हाई स्कूल में हवन यज्ञ एंव दायित्वग्रहण समारोह का आयोजन किया। झ्स अवसर पर सुभाष नगर और शंकरगार्डन की विभिन्न गलियों में शोभा यात्रा निकाली गई और प्रसाद वितरण भी किया गया। नवसंवत एंव दायित्वग्रहण समारोह में प्रांतीय पदाधिकारी मूल चन्द जोशी ने वर्ष 2022-23के लिए प्रवीण शर्मा को शाखा अध्यक्ष, राजेश खण्डेलवाल को सचिव एंव मुकेश बंसल को कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ दिलाई।कार्यक्रम में स्कूल प्रचार्या राजेश्वरी देवी एंव भाविप के जिला सचिव सतीश शर्मा ने हिन्दू नव वर्ष की स्थापना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस दिन के सूर्योदय से ब्रहाजी ने श्रृष्टि रचना आरम्भ की और राजा विक्रमादित्य ने राज्य स्थापित किया। शाखा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह सभी सदस्यों के सहयोग से आमजन के लिए सेवा एंव संस्कार के कार्यों में विस्तार करगें और सभी सदस्यों के सहयोग से एक स्थाई प्रकल्प भी लगाया जाऐगा ताकि जरूरत मंद लोगों की सहायता की जा सके। शाखा सचिव राजेश खण्डेलवाल ने कहा कि सदस्यों की बैठक करके शीघ्र ही सेवा एंव सस्कारं कार्यों के प्रकल्प सयोंजक बनाए जाएगें। प्रसिद्व आचार्य पण्डित राजेश वत्स ने हवन यज्ञ कार्यक्रम विधिवत रूप से किया।शोभा यात्रा में मनोनित पार्षद पालेराम शर्मा, निवृतमान अध्यक्ष रमेश सुखीजा, विजय पुन्हानी, विरेन्द्र कौशिक, ब्रिजेश गुप्ता, नीरज बंसल, रमेश गुप्ता,विनोद कुमार, सुनील बन्सल,महिला सयोंजिका सोना बंसल, कृष्ण गोपाल विद्यार्थी, राकेश राठी, तरूण कौशिक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।