बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ किया गया । जिसकी अध्यक्षता कैम्प के मुख्यातिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने की । उन्होंने स्वयंसेविकाओ को सम्बोधित करते हुए एनएसएस के इतिहास एवं महत्व के बारे मे बताया व अनेकों योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को मेहनत व ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वचन दिए ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा धनखड़ के निर्देशानुसार स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई की और तन्मयता से काम करने में अग्रसर छात्राओं ने बड़े जोश के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अपनी रुचि दिखाई। सायकालीन सत्र में नैतिकता एवं मूल्य विषय पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को अपने जीवन में उनका अनुसरण करने को कहा। व्यवहार को आईना बताते हुए उन्होने स्वयंसेविकाओ को अपने व्यवहार को अच्छा बनाने व अपनी संस्कृति, संस्कारो को अपनाकर एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व बनाने पर जोर दिया। “नॉट मी ,बट यू “नारे को सार्थक कैसे करे, इस पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए आनंद की अनुभूति प्राप्त की। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनीता रानी, डॉ. शिल्पा, मोना कुमारी व डॉ. सुनीता छिल्लर ने कैम्प के सफल आयोजन में सहयोग किया।