बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
23 मार्च को शहर के नजफगढ़ रोड स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आगामी नगर परिषद चुनाव में चेयरपर्सन पद के लिए भाजपा की तरफ से संभावित उम्मीदवार नेहा यादव ने शहीदों की शहादत पर अपने विचार व्यक्त किए। नेहा यादव के जोशीले भाषण से विद्यार्थियों में नया जोश व उत्साह देखा गया। आज के समय ऐसे ही उत्साही व जागरूक प्रत्याशी की आवश्यकता है। जो समाज व देश को नई राह दिखा सके। उन्होंने अपने प्रभावशाली विचारों से श्रोतागणों को भावविभोर कर दिया और उन में देशभक्ति की भावना जागृत की। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका, परिवार के सदस्यों व शहर के जाने-माने लोगो ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हरदयाल पब्लिक स्कूल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत नेहा यादव का काफिला झंडे लहराते हुए शहीद भगत सिंह पार्क में पहुंचा। शहीद भगत सिंह पार्क में भी नेहा यादव सहित सभी गणमान्य लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नेहा यादव ने कहा कि जिन शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, उन शहीदों के बलिदान को हमे कभी नहीं भूलना चाहिए। इन शहीदों ने अपना जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया ताकि देश के लोग आजादी की खुली हवा में सांस ले सकें।