बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
लाइनपार के नाहरा-नाहरी रोड पर गो रक्षा सेना की ओर से तीसरे रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन युवा इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने किया। शिविर में पहुंचने पर आयोजनकों की ओर से उनका स्वागत किया गया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
युवा इनेलो नेता कपूर सिंह राठी ने शिविर के दौरान स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया। रक्तदान करने के उपरांत उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसीलिए रक्तदान को महादान भी कहा जाता है। हमारे द्वारा दिया गया रक्त जरूरत के समय किसी की जान बचा सकता है। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होता है। रक्त केवल हमारे शरीर में ही बनता है, इसे बनाने का कोई ओर तरीका नहीं है। इसलिए जरूरतमंदों की मदद के लिए हमें रक्तदान करना चाहिए। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की ओर से यह शिविर लगाया गया। अस्पताल के आए चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की। इस मौके पर रामनिवास सैनी, पवन ठेकेदार, राजू प्रजापत, प्रवीण छिल्लर, संजय जोवल, अमित, सूरज, विक्की सहित अनेक लोग मौजूद रहे।