बहादुरगढ़ आज तक/ झज्जर, विनोद कुमार
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज के तनाव को कम करने के लिए सरकार की ओर से धर्मांतरण विधेयक को पुरःस्थापित किया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आचार संहिता बनानी पड़ती है। हरियाणा में भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनको लेकर संज्ञान लेना जरूरी है। कानून के अनुसार जबरदस्ती एवं प्रलोभन देकर धर्मांतरण नहीं किया जा सकता है। लोभ लालच, जबरन करवाया गया धर्मांतरण सबके लिए घातक है। ऐसे में जनहित में सरकार ने धर्मांतरण विधेयक को पुरःस्थापित किया है।
श्री मनोहर लाल रविवार को झज्जर गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने धर्मांतरण कानून को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि समय समय पर कई घटनाएं हुई हैं और उन पर अंकुश लगाने के लिए इस प्रकार विधेयक को लाना बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण समाज में तनाव भी पैदा होता है। प्रलोभन देकर या जबरदस्ती करवाया गया धर्मांतरण पूरे समाज के लिए घातक है।
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रदेश में डोमिसाइल नाम से कोई कानून नहीं है। बस पहली जैसी व्यवस्था चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि पूरा भारत देश एक है और सभी समान रूप से देश के नागरिक हैं। प्रदेश अपने निवासियों की सुविधाओं के अनुसार ही कानून बनाते हैं।