बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत बजट को आर्थिक विकास और मानव विकास को बढ़ाने, ईज ऑफ लिविंग, गरीबों व वंचित समूहों के उत्थान और नई प्रौद्योगिकी को अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने के साथ ही रोजगार व उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए एक मॉडल बताया।
पूर्व विधायक ने बजट में प्रस्तुत विभिन्न प्रावधानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में प्रदेश में स्टार्टअप की सहायता के लिए उद्यमी कोष, हरित विकास उद्देश्यों के लिए जलवायु एवं सतत विकास कोष, वैज्ञानिक गतिविधि और छात्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान एवं नवाचार कोष की स्थापना का निर्णय बहुत अहम है।
उन्होंने कहा कि बजट के दौरान गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर संरचनात्मक और संस्थागत सुधार, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, पर्यावरणीय स्थिरता और सार्वजनिक व निजी भागीदारी की परिकल्पना बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 20250.57 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार को प्रदेश के बच्चों के भविष्य की पूरी चिंता है। इसलिए शिक्षा के बजट को पिछले साल के मुकाबले 17.6 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पर्यावरण क्षेत्र के बजट को भी 16.05 प्रतिशत बढाया गया है जोकि एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए अहम साबित होगा।