बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शनिवार का दिन शहर के संगीत प्रेमियों के लिए विशेष रहा। किला मोहल्ला में नारंग म्यूज़िक एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर संगीत सभा का आयोजन किया गया । दीप्ति राठी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के पश्चात सोनू शर्मा, कुश नारंग व कमल के द्वारा सामूहिक तबला वादन सबके द्वारा पसंद किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक विनोद गिरधर द्वारा प्रस्तुत राग नट भैरव व राग गुनकली रहे।बनारस से पधारे जयदीप मुखर्जी का सोलो तबला वादन भी आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम का संचालन हरीश बजाज द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश,लाजपत राय,राजानारंग ,दीपक,गोविंद,निशि,राजू गुलयानी व प्रवीण सचदेवा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


